कालाअम्ब में मिली 26 साल के मनीष की लाश, मालोंवाला का रहने वाला था.

कालाअम्ब में मिली 26 साल के मनीष की लाश, मालोंवाला का रहने वाला था.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 26 जून :

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सब्जी मंडी के नजदीक पुलिस ने  एक युवक का शव बरामद किया है। मोके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की बाजू में लगी एक सिरिंज भी पुलिस बरामद की है। लाश मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।

मृतक की शिनाख्त 26 वर्षीय मनीष निवासी गांव मालों वाला ,पंचायत शम्भूवाला नाहन विधानसभा क्षेत्र के रूप में हुई है। मृतक कालाअम्ब में एक फैक्ट्री में जॉब करता  कर रहा था औऱ यहीं रहता था।

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक  लोगों के कालाअंब सब्जी मंडी के नजदीक एक युवक के शव पड़ा हुआ देखा। यह मामला कालाअम्ब पुलिस स्टेशन के संज्ञान में लाया गया।

जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवक का शव को कब्जे मे ले लिया है। मेडिकल कॉलेज नाहन में पोस्टमार्टम कराया गया है। 

 एएसपी ने बताया कि मौके से मिली जानकारी के अनुसार  मृतक की बाजू में एक सिरिंज लगी थी। बताया जाता है कि मृतक युवक नशे जा आदी था।
 

रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकेगा की युवक की मौत नशे से हुई या कोई अन्य कारण से इसका खुलासा बाद में होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जाँच जारी है।