कालाअम्ब में दर्दनाक हादसा: सरिया मिल में झुलसने से मजदूर की मौत, एक गंभीर हालत....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 21 अगस्त :
कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र की एक नामी साबू सरिया मिल में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में फर्नेस पर काम कर रहे एक मजदूर की आग में बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन भेजा गया है ।
उधर पुलिस ने मिल प्रबधन के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में कालाअम्ब पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर दी है। सरिया मिल हुए भीषण हादसे का जिला के एएसपी योगेश रोल्टा ने मौके का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार हादसे में मौत का शिकार बने मजदूर की पहचान 53 साल राम बिलास साहनी पुत्र महेंद्र साहनी निवासी मोहन पुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में हुईं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस हादसे से सरिया मिल में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि इसी बीच मिल के बाहर मजदूरों ने हंगामा भी किया मजदूरों ने मिल प्रबंधन के पर लापरवाही बरतने के आरोप भी लगाए।
जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर रोड पर स्थित इस उद्योग में सुबह करीब 9:30 बजे मजदूर भट्ठी में कच्चा माल (रॉ-मैटेरियल) डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पिघले हुए लोहे से भरी बाल्टी को ले जा रही क्रेन का गियर अचानक फिसल गया। गियर स्लिप होते ही गर्म लोहा सीधे मजदूरों पर गिर गया
एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि एक मजदूर को मौके पर मौत हुईं हैं । दूसरा मजदूर ओम प्रकाश पुत्र खिचड्डू निवासी गांव चंदोली उतर प्रदेश गंभीर रूप से झुलसा है लेकिन अभी हालत स्थिर बताई जाती हैं।
एएसपी ने बताया कि प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस टीम तकनीक व अन्य सभी पहलुओं को केंद्र मानकर जांच में जुटी है। मिल प्रबन्धन व मजदूरों के बयान लिए जा रहे हैं।
साबू