कमल शर्मा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष .....

कमल शर्मा  प्राथमिक शिक्षक संघ  के अध्यक्ष .....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 जुलाई  :\

शिक्षा खंड संग्रह में आज प्राथमिक शिक्षक संघ का 3 वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें कमल शर्मा जेबीटी राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हरिपुरधार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष , यशपाल ठाकुर को महासचिव, नारायण सिंह को कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्म दत्त शर्मा को वरिष्ठ सलाहकार सुरेश शर्मा केंद्रीय मुख्य शिक्षक रैडली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, महालेखाकार आशा शर्मा को चुना गया।

महिला बिन की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा राणा केंद्रीय मुख्य शिक्षिका हरिपुरधार कोचुना गया। यह कार्यकारिणी 2025 से 2028  चुनी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि खंड से जुड़े विभिन्न छात्राहित्व शिक्षक हित के कार्यों के लिए उनकी कार्यकालिनी हमेशा अग्रणी रहेगी और क्षेत्र की पाठशालाओं को मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के उच्च अधिकारी व सरकार के साथ मिलकर इस क्षेत्र के लिए कार्य करने का हर संभव प्रयास करेगी।