विश्व एड्स दिवस पर जगातखाना में जागरूक किए कामगार
कार्यक्रम के दौरान जगमोहन नेगी ने अपने मैजिक शो के माध्यम से मजदूरों को एड्स और अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सरल, आकर्षक और प्रभावी तरीके से जागरूक किया। मजदूरों ने इन प्रस्तुतियों से महत्वपूर्ण संदेशों को समझा और उसकी सराहना की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के नेत्र विशेषज्ञ सुदेश द्वारा सभी मजदूरों की नेत्र जांच की गई और आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया गया। साथ ही प्रतिभागियों को रेड रिबन लगाकर एड्स से बचाव और जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को एड्स के प्रति सतर्क रहने और समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर आरवीएनएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनुराग, अफकोंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप शर्मा, एचआर एवं एडमिन इंचार्ज संतोष कुमार, सेफ्टी इंचार्ज पी. संतोष कुमार सहित लगभग 60 मजदूर उपस्थित रहे।



