पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हुआ राष्ट्रीय एकता पर्व का शानदार आगाज़

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हुआ राष्ट्रीय एकता पर्व का  शानदार आगाज़
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 28 सितंबर : 
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव के दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ किया गया | विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | इस कार्यक्रम में गुरुग्राम संभाग के बंगाणा संकुल के अंतर्गत आने वाले 6 विद्यालयों के लगभग 200 प्रतिभागी विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं (समूह-नृत्य, समूह-गान, लोकगायन , लोक-नृत्य, नाटक, शास्त्रीय-नृत्य, शास्त्रीय-गायन, आर्ट फैक्ट्स /प्रोजेक्ट , विसुअल आर्ट 2- डायमेनशनल. डायमेनशनल-खिलौने बनाना) में भाग ले रहे हैं |

इन सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के अंतर्गत आज समूह-नृत्य, समूह-गान,लोकगायन , लोकनृत्य, नाटक, शास्त्रीय नृत्य,शास्त्रीय गायन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने भारत की विविधता के प्रतीक विभिन्न शास्त्रीय व लोक नृत्यों जैसे- पंजाबी गिद्दा, पहाड़ी नाटी, कत्थक,भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी | नन्हे कलाकारों ने केरल लोकगायन, हिमाचली लोकगीत व शस्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी |

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता पर्व की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि यह पर्व छात्रों में भारतीय सांस्कृतिक विविधता की समझ विकसित करता है और साथ ही भारतीय विविधताओं को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है जिससे छात्रो में एकता की भावना का सृजन होता है ।