सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम देने के लिए अब तक 146 कलाकारों ने किया आवेदन

सांस्कृतिक संध्याओं में कार्यक्रम देने के लिए अब तक 146 कलाकारों ने किया आवेदन

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 24 फरवरी : 

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए 146 नवोदित  कलाकारों ने आवेदन किया है। इन  कलाकारों के ऑडिशन 26 फरवरी लेकर 2 मार्च तक होंगे। मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन 26 से 28 फरवरी तक होंगे जबकि 29 फरवरी और एक मार्च को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। 2 मार्च का दिन रिजर्व रखा गया है। ऑडिशन में सफल रहने वाले कलाकारों को कार्यक्रम देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।  अब तक  जिला मंडी से गायन में 66 कलाकारों े और नृत्य में 16 कलाकारों  आवेदन कर चुके है और अन्य जिलों से भी 57 कलाकार गायन में और 7 कलाकार  नृत्य प्रस्तुत करने के लिए आवेदन कर चुके हैं। कलाकार निर्धारित शेड्यूल के दिन भी ऑडिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

    शेड्यूल के मुताबिक 26 फरवरी को मंडी जिला के सदर, कोटली, पधर और धर्मपुर उपमंडल  27 को सुंदरनगर, बल्ह, बालीचौकी और जोगिन्द्रनगर उपमंडल और 28 को करसोग, गोहर, सराज, सरकाघाट उपमंडल के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। वहीं 29 फरवरी को चंबा, ऊना, हमीरपुर, शिमला व बिलासपुर जिलों के जबकि  एक  मार्च को कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा, लहौल स्पीति, सिरमौर व सोलन जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। ऑडिशन 26 फरवरी से रोजाना 10.30 बजे से पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में होंगे।