नाहन:आम के पेड़ के नीचे से 2. 47 ग्राम हैरोईन बरामद, पांवटा में 2 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर..

नाहन:आम के पेड़ के नीचे से 2. 47 ग्राम हैरोईन बरामद, पांवटा में 2 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जनवरी :
पांवटा पुलिस ने गश्त के दौरान डीएवी स्कूल के नजदीक ग्राउंड में लगे आम के पेड़ के नीचे से 2.47 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को दबोचा है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान DAV स्कुल के साथ लगते ग्राऊड में आम के पेड के निचे से 2.47 ग्राम स्मैक/हैरोईन बरामद की गई। 

एसपी ने बताया कि पुलिस के डर से आरोपी हर्ष  ने फैंका था। आरोपियों  हर्ष पुत्र श्री भुवन चन्द पन्थ, निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर पांवटा साहिब,और रोहन चोहान पुत्र श्री मित्र सिंह, निवासी गांव बडवास, डा0 व तह0 कमरऊ, जिला सिरमौर खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। मामले में जांच जारी है।