ब्रह्माकुमारी केंद्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

ब्रह्माकुमारी केंद्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 फरवरी : 
नाहन स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस अवसर पर शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्यों पर प्रकाश डाला गया और लोगों को आत्मिक उन्नति के मार्ग पर प्रेरित किया जाता है। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भाई अजय सोलंकी जी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की एवं वहाँ उपस्थित सभी भाई बहनो को शिवरात्रि के पावन पर्व की मुबारक देते हुये कहा कि हमें ईश्वर के दिखाये मार्ग पर चलना चाहिये युवाओं को इस मार्ग पर लाना चाहिये आगे उन्होंने कहा कि आपका कार्य बहुत सराहनीय है। आध्यात्मिकता से हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। संचालिका बी के रमा दीदी जी ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेषकर ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा प्रस्तुत इसके गहन रहस्यों के संदर्भ में।

ब्रह्माकुमारीज के अनुसार, 'शिवरात्रि' परमात्मा शिव के इस धरा पर अवतरण की यादगार है, जो अज्ञानता और अधर्म के अंधकार को मिटाने हेतु आते हैं। 'रात्रि' शब्द यहाँ अज्ञानता और विनाशकाल का प्रतीक है, जो दर्शाता है कि परमात्मा शिव का अवतरण तब होता है जब संसार घोर अज्ञानता और पापाचार में डूबा होता है। बी के दीपशिखा दीदी ने कहा कि इस पर्व से जुड़े विभिन्न प्रतीकों का भी आध्यात्मिक अर्थ है। उदाहरण के लिए, शिवलिंग पर धतूरा, बेर, और बेलपत्र चढ़ाने का अर्थ है कि हमें अपने विकारों, नफरत, घृणा, और बुराइयों को त्यागना चाहिए। धतूरा विकारों का, बेर नफरत का, और बेलपत्र बुराइयों का प्रतीक है। इनका त्याग करके ही हम सच्चे अर्थों में शिवरात्रि मना सकते हैं।

ब्रह्माकुमारीज के अनुसार, परमात्मा शिव का अवतरण प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से होता है, जो साकार रूप में ज्ञान और योग की शिक्षा देकर मनुष्यात्माओं को पावन बनाते हैं। इसलिए, शिव के साथ नंदी (बैल) का प्रतीकात्मक संबंध है, जो ब्रह्मा का प्रतिनिधित्व करता है।शिव जयन्ती के इस अवसर पर मुख्य अतिथि भ्राता अजय सोलंकी व ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा शिव  ध्वजारोहण किया गया व जीवन में  ईश्वरीय ज्ञान को धारण करने की प्रतिज्ञा की।अनेक भाई- बहनों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कुमारी मृणालिनी ने "पार्वती कहे शिव से" पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया।प्रियंका बहन और राजीव भाई ने सुन्दर गीत प्रस्तुत किये।शिवानी बहन ने सभी को योग करवाया।