जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए संजय टंडन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए संजय टंडन
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 23 अप्रैल : 
भाजपा से प्रभाती संजय टंडन ने हिमाचल प्रदेश में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। निर्दोष नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला मानवता पर प्रहार है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, टंडन ने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं आतंक के खिलाफ एकजुटता का संकल्प भी दिलाया। 
टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन कारोबार में भारी उछाल आया था, पर इस दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी हमले ने जम्मू कश्मीर की आत्मा को हिला के रख दिया है। अभी मीडिया के माध्यम से पता लगा की जम्मू कश्मीर में आने वाले 12000 लोगों ने अपनी टिकट कैंसिल कर दी है। 
उन्होंने कहा कि मीडिया में हमने देखा है, कश्मीर घाटी की आवाम में इस कायराना आतंकवादी हमले को लेकर जो गुस्सा है, जो नफरत है - वह यह बताने के लिए काफी है घाटी शांति, विकास और समृद्धि के पथ पर बढ़ चुकी है। देश की आंतरिक सुरक्षा और भी मजबूत हुई है। इसी कारण तो आतंकी और आतंक के आका बौखलाए हुए हैं। अभी हमें एकजुट होना चाहिए। हमें पीड़ित परिजनों के साथ खड़े होना चाहिए, उनका अपमान नहीं करना चाहिए। इस विषय पर किसी तरह की राजनीति नहीं होना चाहिए। 
उन्होंने कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं, वे जाने-अनजाने आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं। पहलगाम में हिंदुओं पर हमला देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। ये समय एक राष्ट्र के रूप में हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि भारत न झुकेगा, न रुकेगा और भारत देश के दुश्मनों को ख़त्म करके रहेगा।