आईटीआई ऊना में अप्रेंटिसशिप मेला 11 को
अंशुल भारद्वाज ने बताया कि रोजगार मेले में फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशन, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, मकैनिक टैªक्टर, मकैनिक डीजल, मकैनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक इलैक्ट्रॉनिक्स, कोपा, कारपेंटर, ऑटो इलैक्ट्रिशन व पलम्बर टेªड में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार वृतिका देय होगी। इंजीनियर अंशुल धीमान ने आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप मेले में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।