अरिहंत स्कूल में आयोजित समर कैम्प में निखरी नोनिहालों की प्रतिभा......15 दिवसीय कैम्प का हुआ समापन.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 29 जुलाई - 2023
शहर के नामी अरिहंत स्कूल में आयोजित 15 दिवसीय में समर कैम्प में आए 154 नोलिहालों की छूपी हुर्ई प्रतिभा में निखार आया है। शनिवार को स्कु ल परिसर में कैम्प के समापन समारोह में छात्रों ने खूब समां बांधा । कार्यक्र म का आगाज दीप प्रज्जवलन के साथ सरस्वती वंदना से हुआ। स्कुल की निदेशिका एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दविदर साहनी ने गणमान्य जनों का स्वागत किया । उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि नवीन शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक छात्र में छिपी प्रतिभा को निखारने का
प्रयास समर कैम्प में किया जाता है। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चो ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी रुचि व कला का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्नों के राजस्थानी नृत्य ए बीहू नृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी । बच्चो ने पर्यावरण के प्रति जागृति फैलाने हेतु तथा आज के समाज में दिखावे की संस्कृति पर व्यंग्य करते हुए प्रेरणादायक नाट्य मंचन किया ।सूफी नृत्य ने तो दर्शको को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। छात्रो ने योगा, एरोबिक के करतब व आसन दिखाए जिसे देख कर दर्शक दाँतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो
गए।कव्वालीए ठवससलूववक गीत संगीत व छोटे.2 नन्हे मुन्नो द्वारा प्रस्तुत गीत ने दर्शको का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में रॉकेट लॉचिंग, ड्रोन आदि का प्रर्दशन किया गया। जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने समर कैम्प की सफलता पर सभी को शुभकामना दी और भविष्य में इसी प्रकार छात्रों को नवीन मंच प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल जैन, शोभा जैन, जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन, वैशाली जैन,माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या रिजी जी वर्गीस ने शिरकत की ।