बड़े आयोजनों में भीड़ का सही प्रबंधन अत्यंत आवश्यक : अमरजीत सिंह

कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने तथा ऐसे मौकों पर भगदड़ जैसी घटनाओं से बचाव के लिए क्रॉउड मैनेजमेंट यानि भीड़ का सही प्रबंधन अत्यंत आवश्यक होता है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस और आयोजकों को पहले से ही आवश्यक प्रबंध करने चाहिए तथा आपदा प्रबंधन तंत्र के तहत बनाए गए इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) में क्रॉउड मैनेजमेंट का भी प्रावधान होना चाहिए।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के रिसोर्स पर्सन कर्नल (सेवानिवृत्त) वीएन सुपनेकर की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेलों, अन्य धार्मिक समागमों, राजनीतिक रैलियों और अन्य आयोजनों के दौरान भीड़ के प्रबंधन की दिशा में यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने सभी प्रतिभागी अधिकारियों-कर्मचारियांे से कहा कि वे कार्यशाला में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के आईआरएस में अवश्य समाहित करें, ताकि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से सुनियोजित ढंग से निपटा जा सके।
इस अवसर पर कर्नल (सेवानिवृत्त) वीएन सुपनेकर ने भीड़ प्रबंधन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। एडीएम राहुल चौहान ने उपायुक्त और मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया तथा कार्यशाला में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों को जिला एवं उपमंडल स्तर पर आईआरएस में शामिल करने पर जोर दिया।