1 किलो अफीम पकड़ी, 2 आरोपी लिए हिरासत में...

1 किलो अफीम पकड़ी, 2 आरोपी लिए हिरासत में...

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 21 मई : 

जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए गिरिनगर के मंडी खाला पुल के नजदीक से गुप्त सूचना के आधार पर 1 किलो 136 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को मौके से दबोचा है।

डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों शिखर चन्द पुत्र श्री इशाक लाल निवासी गांव मछरौली, शामली व मंगल सैन पुत्र श्री बाबु राम निवासी गांव भोगीमाजरा, शामली को हिरासत में लिया गया है।डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से गिरिनगर के मंडी खाला पुल गिरीनगर मे 01 किलो 136 ग्राम अफीम बरामद की है । पुलिस थाना माजरा मे अभियोग पंजीकृत किया गया । आरोपियों को अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जा रहा है।