अपग्रेड़ जमा दो स्कूलों में नहीं दिया पांचवा विषय - छात्र और टीचर हो रहे है परेशान

अपग्रेड़ जमा दो स्कूलों में नहीं दिया पांचवा विषय - छात्र और टीचर हो रहे है परेशान

नाहन,15 दिसंबर : पूर्व भाजपा सरकार द्वारा राज्य के कुछ दसवीं कक्षा के स्कूलों को अपग्रेेड़ करके जमा दो स्कुलों  का दर्जा दिया गया था। जानकारी के अनुसार ऐसे बहुत से स्कूल है जिनका शिक्षा विभाग ने दर्जा अपग्रेड़ करके जमा दो तो कर दिया गया लेकिन छात्रों को  पांचवा विषय पढऩे के लिए नहीं दिया गया। ऐसे में इन कक्षाओं के छात्रों व स्कूल प्रबंधन परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार पांचवा विषय ऑप्शनल होता है। इस विषय को छात्र अपनी इच्छा अनुसार चुनता है। अभी तक स्कूल प्रबंधनों को यह नहीं बताया गया कि किस स्कूल में कौन सा  विषय ऑप्शनल होगा। स्कूलों में दो विषय दिए जाते है जिनमें  एक आईटी है, वह दूसरा फिजिकल एजुकेशन लेकिन अभी तक स्कूलों को यह मालूम नहीं है कि उनके छात्रों को आईटी पढना पढऩा है या फिजिकल एजुकेशन का फि लहाल ज्यादातर स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन पढाए जाने की सुचना है ताकि छात्रों का कोई नुकसान न हो। इधर जिला सिरमौर में ऐसे कई अपग्रेड़ हुए जमा दो स्कूल हैं जहां छात्रों को पांचवा विषय पढऩे के लिए नहीं दिया गया इन स्कूलों में तो पांचवा विषय फि जिकल मानकर ही पढाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जमा एक व जमा दो में पढऩे वाले छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए पांच विषय  में परीक्षा पास करनी पड़ती है। इन स्कूलों में चार चार विषयों के विषय तो सरकार ने स्कु लों अपग्रेड करते समय दे दिए थे लेकिन पांचवा विषय नहीं मिला था। इस मामले को शिक्षा उपनिदेशक के समक्ष लिखित रूप से संज्ञान में लाया गया है। सरकार को जल्द संबधित स्कु लों में पांचवें को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ताकि छात्रों का नुकसान न हो।