अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के लिए...... ऑडिशन आयोजित, पहले दिन 100 से अधिक प्रतिभागियों दी प्रस्तुति....

अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के लिए...... ऑडिशन आयोजित, पहले दिन 100 से अधिक प्रतिभागियों दी प्रस्तुति....

अक्स न्यूज लाइन ..शिमला, 31 मई -  2023
अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 का आयोजन 1 जून से 4 जून तक किया जा रहा है। ग्रीष्मोत्सव में होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं मे होने वाली प्रस्तुतियों के लिये आज कलाकारों के ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
भारी बरसात और ख़राब मौसम के बावजूद 100 से अधिक कलाकारों ने आडिशन में हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिसमे छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी शामिल रहे।
निर्णायक मंडली के सदस्य डा० हुकम शर्मा, डा0 महेन्द्र राठौड़ एवं किशन वर्मा ने भी इन प्रस्तुतियों को खूब सराहा।
जिला भाषा अधिकारी अनिल हार्टा ने बताया कि ऑडिशन 3 जून तक लिए प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किये जाएंगे तथा चयनित कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला सिंपल सकलानी एवं जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय तथा जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

प्रथम सांस्कृतिक संध्या का राज्यपाल करेंगे शुभारम्भ, यह होंगे दिनभर कार्यक्रम 
अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ 1 जून को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे और कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हारमोनी ऑफ द पाइंस पुलिस बैंड होगा। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों सहित उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएंगी जिसमें जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब राज्यों के कलाकार शामिल रहेंगे।