अक्स न्यूज लाइन नाहन 3 फरवरी :
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से नाहन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के 27 NYK वालंटियर हिस्सा ले रहे है।
5 दिवसीय इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा द्वारा किया गया। युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी युवाओं को सिरमौर जिला के प्रमुख स्थलों का भी विजिट करवाया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुई जिला उपयुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को एक दूसरे जिला की संस्कृति के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिभागी युवाओं को इस दौरान जिला के विभिन्न प्रमुख स्थलों के बारे में भी जाने का अच्छा अवसर मिलेगा और यहां की संस्कृति से भी यह प्रतिभागी रूबरू हो पाएंगे।
प्रतिभागी नेहरू युवा केन्द्र के वोलेंटियर्स नरेश कुमार और जानवी ने बताया कि जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के जरिए उन्हें सिरमौर जिला में आने का मौका मिला है और इस दौरान वह सिरमौर जिला की संस्कृति के साथ-साथ यहां की भौगोलिक और सामाजिक स्तिथि को भी जान पाएंगे जिसे लेकर सभी प्रतिभागी बेहद उत्साहित है।