ESIC क्षेत्रीय कार्यालय, बद्दी द्वारा SPREE योजना के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन सोलन 29 जुलाई :
ESIC क्षेत्रीय कार्यालय, बद्दी द्वारा कर्नल मंजीत कटोच, क्षेत्रीय निदेशक की अध्यक्षता में SPREE योजना (Scheme to Promote Registration of Employers/Employees) के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में, उपस्थित कर्मचारियों और नियक्ताओं के प्रतिनिधियों को इस योजना के लाभों के बारे में जागरुक किया गया, साथ ही इस योजना औऱ अन्य ESI य़ोजना के तहत हितलाभ से संबंधित शंकाओं का समाधान भी किया गया।
जागरुकता शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया, जिसमें लघु उद्योग संघ के महासचिव श्री अशोक राणा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एन.पी. कौशिक, BBN पैकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हेम राज चौधरी, नालागढ़ एसोसिएशन के श्री राजेंद्र सिंह के साथ अन्य नियोक्ता शामिल थे। साथ ही EPFO विभाग की तरफ से शिविर में उपस्थित श्री मोहम्मद रफीक प्रवर्तन अधिकारी(Enforcement Officer) द्वारा भी ELI योजना (Employment Linked Incentive Scheme) से मिलने वाले लाभों के बारे में जागरुक किया गय़ा।
ईएसआईसी द्वारा हाल ही में शुरू की गई SPREE(Scheme for Promotion of registration of Employers and Employees) (नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण प्रोत्साहन योजना), क.रा.बी अधिनियम, 1948 के तहत अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने हेतु एक बार की पहल है। 1 जुलाई से 31 दिसंबर, 2025 तक लागू यह योजना नियोक्ताओं को निरीक्षण या पिछले बकाया की मांग का सामना किए बिना अपनी इकाइयों और कर्मचारियों का डिजिटल पंजीकरण करने की अनुमति देती है। इसका उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाकर और पूर्वव्यापी दंड के डर को दूर करके ईएसआई अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करना है।