महाविद्यालयो की परीक्षाओं मे किया जा रहा नरेंद् मोदी का प्रचार, NSUI ने पेपर तैयार करने वाली Authority पर कड़ी कार्यवाही की मांग की

महाविद्यालयो की परीक्षाओं मे किया जा रहा नरेंद् मोदी का प्रचार, NSUI ने पेपर तैयार करने वाली Authority पर कड़ी कार्यवाही की मांग की

अक्स न्यूज लाइन शिमला 4 अप्रैल : 

NSUI HPU के द्वारा प्रति कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे UG BA प्रथम वर्ष के राजनीतिक विज्ञान POLS 102 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र प्रश्न NO. 8 पर आपत्ति जताई जिसमे एक विशेष राजनीतिक दल की विचारधारा और व्यक्ति को बढ़ावा दिया गया विश्वविद्यालय प्रभारी प्रवीण मिन्हास ने कहा कि कहा आज देश में चुनाव है और पूरे देश में आचार संहिता लगी हुई है परंतु एक व्यक्ति जो एनडीए गठबंधन में प्रधानमंत्री का कैंडिडेट है और उससे संबंधित प्रश्न प्रदेश के छात्रों से पूछना एक व्यक्ति विशेष को प्रमोट करने का काम है। आज देश के सभी शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण किया जा रहा है इस तरह के कृत्य इसका उदाहरण है कभी NCRT के सिलेबस में सावरकर को वीर बनाने के लिए इतिहास बदला जाता है कभी मोदी को प्रमोट करने के लिए उससे संबंधित प्रश्न पूछा जाता है 

*वही NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट* ने कहा की यह प्रदेश के युवाओं के मस्तिष्क को किसी विशेष विचारधारा के ओर ढालने की नाकाम कोशिश है यह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है की कभी विश्वविद्यालय की official site पर विशेष छात्र संगठन का logo लगाया जाता है कभी किसी छात्र संगठन के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि बनाया जाता है और अब तो सारी सीमाए लांघ कर किसी दल और प्रधानमंत्री का एक तरीके से प्रचार किया जा रहा है एनएसयूआई  ने मांग की है  कि जिसके द्वारा ये कृत्य किया गया है उस पर कड़ी  की कार्यवाही की जाए इस दौरान पवन नेगी, चंदन महाजन, रणदीप, राकेश सिंगटा, सचिन, UD नेगी, नितिन देशटा, गौरव, गिरीश यतेंद्र, रमेश विशेष तौर पर मौजूद रहे |