IIM सिरमौर का छठा दीक्षांत समारोह, 186 पास आउट स्टूडेंट्स को दी गई डिग्रियाँ,

IIM सिरमौर का छठा दीक्षांत समारोह, 186 पास आउट स्टूडेंट्स को दी गई डिग्रियाँ,

एक साल के भीतर तैयार होंगा IIM का अपना कैंपस।
 आईआईएम सिरमौर का छठा दीक्षांत समारोह आज पांवटा साहिब स्तिथ IIM परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संचालक मंडल आईआईएम सिरमौर अजय एस श्रीराम ने की जबकि नेस्ले भारत इंडिया लिमिटेड के निदेषक सुरेश नारायणन बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े।
संस्थान के निदेशक प्रफुल्ला वाई अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आज कुल 186 पासआउट स्टूडेंट को दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्रियां प्रदान की गई उन्होंने कहा कि इन सभी बच्चों को पहले ही नौकरी मिल चुकी है उन्होंने बताया कि संस्थान से बच्चों को बाहरी  देशों से भी जॉब के लिए ऑफर आए थे मीडिया से पूछू एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि 1 साल के भीतर आईआईएम सिरमौर का अपना भवन तैयार हो जाएगा जिस पर करोड़ो की राशि खर्च की जा रही है