उद्योग मंत्री 9 दिसम्बर को अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड एक्सपो मेले का उदघाटन करेंगे
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 07 दिसंबर :
उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 8 व 9 दिसम्बर, 2024 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उद्योग मंत्री 8 दिसम्बर को लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह जाखना में दोपहर 12 बजे जनसमस्याएं सुनेंगे तथा 9 दिसम्बर को उपायुक्त कार्यालय नाहन में दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता करने के उपरांत दोपहर 2 बजे नाहन चौगान में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड एक्सपो मेले का उदघाटन करेंगे।