9 साल की छात्रा चलती बस से गिरी,मौत
अक़्स न्यूज़ लाइन, ऊना --27 अप्रैल
ऊना जिले के बंगाणा क्षेत्र के शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह की चौथी कक्षा में पढने वाली छात्रा की चलती स्कूल बस से गिर जाने के बाद मौत हो गई। यह हादसा उना-हमीरपुर नेशनल हाईवे पर भलेती के नजदीेक जब अचानक चलती स्कुल बस का दरवाजा खुल गया और छात्रा बस से नीचे गिर गई।
मिली जानकारी के अनुसार रोजना की भांति शनिवार को 9 साल की छात्रा हर्षिता शर्मा पुत्री विवेक शर्मा,पंचायत मुच्छाली अपनी बड़ी बहन व छोटे भाई के साथ बस में स्कूल के लिए निकली थी और रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक बस का दरवाजा खुला और हर्षिता नीचे गिर गई और बस के पिछले टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। मामले जांच जारी है।