7 दिनों में मलबा हटाने के कंपनी को दिए कड़े निर्देश : पाड़छु पुल पर जारी कार्य की 24 घंटे निगरानी रखेगा स्थानीय प्रशासन-

7 दिनों में मलबा हटाने के कंपनी को दिए कड़े निर्देश : पाड़छु पुल पर जारी कार्य की 24 घंटे निगरानी रखेगा स्थानीय प्रशासन-

अक्स न्यूज लाइन  मंडी, 25 जून : 
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पाड़छु पुल के समीप जलभराव के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए जारी राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां जारी कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कंपनी सहित सभी संबंधित एजेंसियों को इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक कर मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का निर्माण कार्य कर रही संबंधित कंपनी को 7 दिनों में स्थल से अतिरिक्त मलबा हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासनिक व अन्य संबंधित अधिकारी चौबीसों घंटे निरंतर निगरानी बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी को अगले 24 घंटे में पानी की समुचित निकासी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर उपायुक्त सहित जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की सुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की संभावना को न्यून किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की कोताही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी को मशीनरी सहित अन्य उपकरणों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि यहां से जल निकासी के कार्य को तय समय अवधि में और शीघ्रता से पूरा किया जा सके। इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवार इत्यादि लगाने से भी निर्देश दिए, ताकि लोगों के घरों एवं संपत्ति को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

बैठक में एसडीएम धर्मपुर जोगिंदर पटियाल, एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद, मॉर्थ के अभियंता तन्मय व गॉवर कम्पनी के अधिकारी शामिल रहे।
-0-