60 लीटर कच्ची शराब पकड़ी ,पांवटा में 3 मामलों में 3 अरोपी धरे

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 मार्च :
पांवटा मंडल में पुलिस ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर चलाए अभियान में तीन अगल अलग मामलों 60 लीटर कच्ची शराब की खेप पकड़ी है। इन मामलों में 3 अरोपी धरे गए है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के हिरासत में लिया गया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर टोका नगला के पास एक व्यक्ति श्याम ताल पुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव टोका डा जामनीवाला के कब्जे से 22 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले मे माजरा की पुलिस टीम ने टोका नगला के पास एक व्यक्ति पवन कुमार पुत्र श्री राम पाल निवासी गांव स्वारा डा जामनीवाला के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब की है।
नेगी ने बताया कि उधर पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने अमस्कोट के पास एक व्यक्ति राहुल पुत्र रामस्वरूप निवासी अमरकोट के कब्जे से 13 लीटर नाजायज शराब बरामद करने में की है। एसपी ने बताया कि तीनो आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए है।