फ़ास्ट फ़ूड की दुकान से 20 लीटर लाहन समेत 12 बोतलें देशी शराब पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार...

फ़ास्ट फ़ूड की दुकान से 20 लीटर लाहन समेत 12 बोतलें  देशी शराब पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 18 मई :  

पांवटा ब्लॉक में सूरज पुर में  पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर यहां एक फास्ट फूड की दुकान से 20 लीटर लाहन व एक दर्जन देशी शराब की बोतलें बरामद की आहै। 

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि ASI गोपाल कृष्ण  के नेतृत्व में   अंकुश उर्फ मौनू पुत्र रमेश निवासी गांव सुरजपुर डा0 पुरुवाला ,तह0 पांवटा साहिब की फास्ट फुड व करियाने की दुकान से 12 बोतल शराब देशी मार्का संतरा न. 1 व करीब 20 लीटर  लाहन ब्रामद की है। 

डीएसपी ने बताया कि  आरोपी अंकुश के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।