हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद..... नेशनल हाईवे- 07 देहरादून-चंडीगढ पर अवैध कब्जों की भरमार कई जगह दुकाने खोखे वजूद में आए

हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद.....  नेशनल हाईवे- 07 देहरादून-चंडीगढ पर अवैध कब्जों की भरमार कई जगह दुकाने खोखे वजूद में आए

 नाहन, 15  फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-  
 हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद नेशनल हाईवे-07 देहरादून चंडीगढ़ पर दो सड़का के बीच कई जगह लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध कब्जे अपना धंधा चलाने के लिए किए है। इसी कड़ी में पिछले कुछ अरसे से हाईवे के इस हिस्से पर लोगों द्वारा कब्जे बढ रहे है।  उधर इस मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कहना है कि कुछ अरसा पहले भी पांवटा साहिब  से खजूरना पुल की आने वाले हाईवे पर जगह जगह किए गए  करीब डेढ दर्जन से ज्यादा अवैध कब्जे हटाए जा चुके है।  लेकिन कालाअंब से दोसड़का की और हाईवे पर शायद अभी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के नेशनल हाईवे-07 पर कई जगह वन विभाग, नगर परिषद के इलावा नीजि भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। जानकारी के  अनुसार लोगों ने कही वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किया है तो कही हाईवे की भूमि पर ऐसे सीधे सीधे ऐसे लोगों पर एक्शन नही हो पाता। दो सड़का के आसपास तो लोग नगर परिषद की जमीन पर जमे है। विभाग के अनुसार गरीब तबके के लोग मूवेबल रेडी लगा लेते हैं। जिस पर विभाग ध्यान नहीं देता लेकिन बाद धीरे-धीरे यह लोग हाईवे पर कई जगह नियमित रूप से खड़े होकर दुकानदारी करने लगते है। हाल ही में हाईकोर्ट ने ऐसे अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए थे जिस पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने एक्शन भी लिया था। लेकिन इसके बावजूद अभी भी कब्जा बरकरार है।
 -हाईकोर्ट के आदेशों पर हाल ही में कार्रवाई की गई थी जिसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी गई है। पांवटा साहिब से खजूरना पुल की तरफ हाईवे पर अवैध  कब्जों के करीब डेढ दर्जन मामलों पर कारवाई की गई है। कालाअंब से दो सड़का तक के हाईवे के हिस्से पर अवैध रूप से लगाए गए खोखों के मालिकों क ो जल्द नोटिस दिए जाएंगें।  और तत्काल हटाया जाएगा। हाईवे अथॉरिटी की तरफ  से खोखे आदि के लगाने की कोई इज्जत नहीं दी जाती। 
-प्रमोद उप्रेती,एक्सीयन नेशनल हाईवे अथॉरिटी