2.81 करोड की लागत से सिरमौर की सड़कों के 32 ब्लैक स्पॉट होंगे ठीक -महाजन

2.81 करोड की लागत से सिरमौर की सड़कों के 32 ब्लैक स्पॉट होंगे ठीक -महाजन

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --12 जून
 

सहायक आयुक्त सिरमौर गौरव महाजन ने आज यहां रोड़ सेफटी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि सिरमौर जिला की विभिन्न सड़कों में चिहिन्त ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के लिए 2.81 करोड़ रुपये का प्रारूप स्वीकृति हेतु निदेशक परिवहन विभाग को प्रेषित किया गया है।  उन्होंने कहा जिला प्रशासन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला की विभिन्न सड़कों के 32 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इन ब्लैक स्पॉट को ठीक किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होनें बताया कि जिला सिरमौर के लोक निर्माण नाहन मंडल के तहत 1 करोड 13 लाख रूपये की लागत से 5, पांवटा साहिब मंडल के तहत 40 लाख की लागत से 6, शिलाई मंडल के तहत 55 लाख की लागत से 7, संगडाह मंडल के तहत 48 लाख की लागत से 6, सराहां मडल के तहत 29 लाख की लागत से 3 व राजगढ मंडल के तहत 45 लाख की लागत से 5 ब्लैक स्पॉट ठीक किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नाहन शहर में यातायात नियमों को दर्शाने वाले साईनेज के  लिए 100 स्थलों को चिन्हित किया गया है जिसके लिए 15 लाख रूपये का प्राक्कलन स्वीकृति हेतु निदेशक परिवहन विभाग को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि नाहन शहर की सड़कों में दिशा, स्थान तथा यातायात नियमों सम्बन्धी चेतावनी बोर्ड, नो पार्किग बोर्ड तथा अन्य साईनेज भी लगाये जायेंगे ताकि पैदल चलने वाले लोगो तथा वाहन चालको को आवागमन की सुरक्षित सुविधा मिल सके।

उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नाहन शहर में दिल्ली गेट के समीप, यशवंत चौंक  तथा कारमेल कॉन्वेट स्कूल के पास दुर्घटना सभांवित सडक की दशा में सुधार किया जाए।
  महाजन ने कहा कि सिरमौर जिला का अधिकाशं भू-भाग पहाड़ी क्षेत्र है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी इन सड़कों के माध्यम से अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचते हैं, ऐसे में सड़कों के रखरखाव पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए।

उन्होंने नाहन शहर में यातायात को सुचारू बनाने के निर्देश भी पुलिस, लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद को दिए। उन्होंने कहा कि नाहन शहर की प्रमुख सड़क का मुख्य भाग लोक निर्माण और राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा कुछ भाग नगर परिषद के पास है। उन्होंने तीनों विभागों को आपसी तालमेल से नाहन शहर में यातायात को सुचारू बनाने के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश दिए।
  अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आलोक जनवेजा ने विस्तार से रोड सेफ्टी के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यो पर  प्रकाश डाला।
   

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, चिकित्सा अधिकारी डा. गगनदीप ढिल्लों, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अजय गर्ग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग के सहायक अभियंता नीतिश शर्मा,  सहित रोड़ सेफटी समिति के अन्य सरकारी सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
.0.