अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 जनवरी :
सेवा भारती, जिला सिरमौर इकाई द्वारा हाई स्कूल जामली में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया इसमें सभी अध्यापक गण व स्कूल प्रबंधन ( SMC) के सदस्यों जिसमें लगभग सारी ही महिलाएं ने भाग लिया। सेवा भर्ती के अध्यक्ष योगेंशवर गौतम ने बताया कि हमनें इसमें उपस्थित जन समूह को सेवा भारती व इसके विभिन्न कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी व स्वच्छता, खान पान आदि के बारे में भी बताया। इस अवसर स्कूल की बालिकाओं को स्टॉकिंग व महिलाओं को सैनिटरी पैड्स वितरित किए।
इस अवसर पर सेवा भारती के योगेश्वर गौतम,जितेंद्र सुनेजा, प्रदीप शर्मा, स्कूल हैडमास्टर राकेश कौशिक, मनोज शर्मा, जोगिंदर सिंह, राजीव कुमार, नीतू तोमर, मोनिका शर्मा, आशिमा देवी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।