सेवानिवृत्त सैनिक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप........ DSP बोलें नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 31 जनवरी
सिरमौर जिला में नाहन विधानसभा क्षेत्र की विक्रम बाग पंचायत में एक सेवानिवृत सैनिक पर समुदाय विशेष लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व लोगों को धर्म के नाम पर बांटने के आरोप लगाए शिकायत लेकर आज विक्रम बाग क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण नाहन पहुंचे जहां इन ग्रामीणों ने डीएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले से ने अवगत करवाया.।
आरोप है कि इस व्यक्ति द्वारा क्षेत्र के युवाओं को धर्म के नाम पर भड़काने और अन्य धर्म के लोगों के साथ माहौल खराब करने के लिए जहां तैयार किया रहा है मामले में पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई गई । नाहन पहुँचे लोगों ने बताया कि पंचायत में सभी धर्म के लोग भाईचारे के साथ रहते थे लेकिन जब से उक्त व्यक्ति क्षेत्र में आया है तब से धर्म के नाम पर लड़ाई झगडे करने और अन्य धर्म को नीचा दिखाकर लोगों को तंग करने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस विभाग को अवगत करवाया गया है ।
आरोप यह भी है कि इस व्यक्ति द्वारा बाहरी क्षेत्र से युवकों को यहां एकत्रित करता है और अन्य धर्म के लोगों को नुकसान और उनकी युवाओं को नीचा दिखाने के लिए अपने धर्म के नारे लगवाने के लिए डराता धमकता है। उन्होंने पुलिस विभाग से मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत विक्रम बाग के लोगों ने एक शिकायत सौंपी है जिसमे उन्होंने एक व्यक्ति पर सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमा अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । किसी को भी धर्म के नाम पर भड़काने और उकसाने का अधिकार नहीं है