सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 16 अप्रैल 2025 से सिरमौर में

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 अप्रैल :
सिरमौर में SIS Security Pvt. Ltd., बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को ₹16,000 से ₹22,000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास रखी गई है, जबकि आवेदकों की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शारीरिक मापदंडों के तहत पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक और वजन 55 से 95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है।
इंटरव्यू का आयोजन 16 अप्रैल को रोजगार कार्यालय नाहन, 21 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय शिलाई, और 22 अप्रैल को जिला उप रोजगार कार्यालय संगड़ाह में होगा। सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे संबंधित कार्यालय में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की एक प्रति, और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) के साथ पहुंचना होगा। अभ्यर्थी https://eemis.hp.nic.in पर जाकर पहले से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने योग्य उम्मीदवारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित रोजगार कार्यालयों या दूरभाष 01702-222274 पर संपर्क किया जा सकता है। यह भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए रोजगार का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।