सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण
इस अवसर पर उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, हमीरपुर और नादौन के मतगणना केंद्रों तथा पोस्टल बैलेट्स एवं ईटीपीबी के मतगणना हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना हॉल्स के अंदर एवं बाहर तथा स्कूल परिसर में बैरीकेडिंग, मीडिया सेंटर की स्थापना, एजेंटों की एंट्री और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना होनी चाहिए तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधीश एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह, एसपी पदम चंद, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।