कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर

मोहिंद्र चौहान ने बताया कि अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के इच्छुक लोग बैंक से ऋण ले सकते हैं तथा सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक के ऋण आसानी से ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत अब पांच लाख रुपये तक के ऋण पर सरकार अनुदान देती है।
कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारियों ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी भी दी तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय बताए। उन्हांेने बताया कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के बचत खाता का बैलेंस का पता लगाने के लिए 95800-79717 नंबर पर मिस्ड कॉल की जा सकती है।
इस अवसर पर दिनेश कुमार, अश्वनी शर्मा, प्रमोद शर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।