सांसद प्रतिभा सिंह ने की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता
 
                                अक़्स न्यूज लाइन, मंडी -10 मार्च
सांसद प्रतिभा सिंह ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। उनके साथ धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर, ज़िला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शशि शर्मा, कांग्रेस नेता नरेश चौहान, तरुण पाठक उपस्थित रहे। मेला समिति के अध्यक्ष एवम उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समिति की ओर से सभी मेहमानों को सम्मानित किया।।
 
                         aksnewsline
                                    aksnewsline                                





 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
             
            
            