डॉ. सिकंदर कुमार, सांसद राज्यसभा ने सदन में सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया के समय को कम कर पारदर्शी बनाने का मुद्दा उठाया।

डॉ. सिकंदर कुमार, सांसद राज्यसभा ने सदन में सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया के समय को कम कर पारदर्शी बनाने का मुद्दा उठाया।

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 30 मार्च :  

डॉ. सिंकदर ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी जो हमारे देश का भविष्य भी है और देश के विकास में निर्णायक भूमिका निभाता है, अपनी पढ़ाई पूरी करके नए जोश, उत्साह कड़ी मेहनत और कठिन परिस्थितियों में देश की विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चाहे वो केंद्र सरकार की हो या भारत के किसी भी राज्य की प्रशासनिक, गैर प्रशासनिक, सुरक्षा बलों की परीक्षाओं के चयन के लिए आवेदन करता है

ताकि वो देश के विकास में अपना योगदान दे सके लेकिन इन चयन परीक्षाओं का समय इतना लंबा होता है कि फॉर्म भरने से लेकर चयन होने तक कई साल लग जाते हैं और कई बार तो समय इतना अधिक हो जाता है कि कई युवा नौकरी के लिए आयु सीमा को पार कर जाते हैं जिसके कारण उनकी योग्यता समाप्त हो जाती है जिसमें विशेषकर सुरक्षा बल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने वाले युवा शामिल होते हैं।

डॉ. सिकंदर ने कहा कि कई बार प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द होने के कारण युवा मानसिक तनाव में आ जाते हैं जिससे कुछ युवा गलत रास्तों एवं आदतों में पड़ जाते हैं जिससे न केवल उनका निजी जीवन प्रभावित होता है बल्कि देश का भविष्य भी बर्बाद हो जाता है।
डॉ. सिकंदर ने सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि चयन प्रक्रिया की अवधि को कम करने और पारदर्शी बनाने की समीक्षा की जाए जिससे युवाओं के भविष्य को देश हित में सुरक्षित किया जा सके।

--