दीपन गर्ग सीआईआई के अध्यक्ष बने, संजय सूरी उपाध्यक्ष

दीपन गर्ग  सीआईआई के अध्यक्ष बने, संजय सूरी उपाध्यक्ष

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 25 फरवरी : 
विख्यात उद्योगपति दीपन गर्ग व सजंय सूरी को कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज का क्रमशःअध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुना गया है। शिमला में हुई एक मीटिंग में सीआईआई ने हिमाचल में अपनी कार्यकारणी का एलान कर दिया है।

सीआईआई ने वर्ष 2025-26 के लिए रुचिरा पेपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपन गर्ग को अध्यक्ष  मोरपेन लेबोरेटरीज के कार्यकारी निदेशक संजय सूरी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। दीपन गर्ग जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, उन्हें पेपर और पैकेजिंग उद्योग में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

वेलपैक इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक के रूप में, उन्होंने तकनीकी न्यू आइडिया और संचालन उत्कृष्टता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  नव नियुक्त अध्यक्ष दीपन गर्ग ने व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने, डिजिटल परिवर्तन को अपनाने और कौशल विकास पहलों को सशक्त बनाने को अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया।
 
सीआईआई बने उपाध्यक्ष संजय सूरी  पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से विज्ञान स्नातक हैं, उन्हें फार्मास्युटिकल उद्योग में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने कंपनी के सक्रिय फार्मास्युटिकल घटक व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में मोरपेन लेबोरेटरीज ने अपनी निर्माण इकाइयों के लिए प्रतिष्ठित यूएसएफडीए अनुमोदन प्राप्त किए हैं।