श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका, 5 परिवारों ने भाजपा छोड़कर थामा कांग्रेस का दामन....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 जुलाई :
गवाही पंचायत के प्रतिनिधीमण्डल ने डिप्टी स्पीकर विनय कुमार निजी आवास प्रेम भवन खेगुआ में मुलाक़ात की ओर ग्राम पंचायत गवाही के 5 परिवारों ने रेणुका भाजपा की कार्यप्रणाली से दुःखी होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस दौरान उप प्रधान श्री लखबीर सिंह अत्री सहित श्री जोगिंदर अत्री, श्री पवन अत्री, श्री सुखदेव अत्री, श्री सुशील अत्री ने रेणुका भाजपा से दुःखी होकर बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। हम आश्वस्त करते हे कि सभी को कांग्रेस पार्टी में उचित मानसम्मान दिया जायेगा।
इस दौरान मण्डल महासचिव रेणूका जी कांग्रेस श्री मित्तर सिंह तोमर जी, पंचायत समिति संगडाह के अध्यक्ष श्री तेजेन्द्र कमल जी,श्री सुशील कमल जी तथा युवा कांग्रेस नेता श्री करणजीत अत्री जी सहित बोग़धार जोन के कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।