अक्स न्यूज लाइन शिमला 21 फरवरी :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई द्वारा शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों व गैर-शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर मृदा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार सांख्यान मुख्य अतिथि के रूप में तथा एबीवीपी प्रदेश मंत्री सुश्री नैंसी अटल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर इकाई अध्यक्ष शैफाली ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र कुमार सांख्यान ने अपने संबोधन में रक्तदान से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने पर जोर दिया और लोगों को इस सामाजिक कार्य के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी रक्तदाताओं को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि नैंसी अटल ने कृषि इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और युवाओं को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों परिषद के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषद हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहती है और भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहेगी। उन्होंने सभी रक्तदाताओं के निस्वार्थ भाव की प्रशंसा की और शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में इस आयोजन को एक सार्थक पहल बताया।
इकाई सचिव अंकित कोंडल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान कर सभी दाताओं ने सिद्ध कर दिया कि मानवता सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और लोग दूसरों की मदद करने के लिए प्रेरित होते हैं।
उन्होंने विशेष रूप से पालमपुर सिविल अस्पताल से आई चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सभी इकाई कार्यकर्ताओं को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
यह रक्तदान शिविर न केवल शिवाजी जयंती के महत्व को दर्शाता है, बल्कि समाज के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी को भी उजागर करता है। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाजसेवा और मानवता की सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है।