शिक्षा मंत्री जुब्बल-कोटखाई वि.स. के तीन दिवसीय प्रवास पर
अक्स न्यूज लाइन शिमला 13 जून :
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 15 जून से 17 जून, 2024 तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 15 जून को दोपहर 1 बजे शीलघाट में नव युवक मण्डल शील द्वारा आयोजित बुशैहर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 16 जून को दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत खटासु के बटार में सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत बटार में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
कैबिनेट मंत्री 17 जून को प्रातः 11 बजे गिलटारी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत जनसमस्याएं भी सुनेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 3 बजे पुजारली-4 (टिक्कर) में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे तथा लोगों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।