नाहन : एसड़ीएम शहर में अवैध पार्किंग औऱ तहबाजारियों पर कसेंगे शिकंजा, बनेगा एक्शन प्लान, मीडिया को दी जानकारी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 02 जनवरी :
शहर में सालों से बढ़ रही अवैध पार्किंग,लगातार फैल रहे तहबाजारियों पर लगाम कसने के लिए अब एसडीएम नाहन एक्शन प्लान बनाने के लिए मैदान में उतरे है।
डीसी सिरमौर को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि शहर में अवैध पार्किंग,तहबाजरियों, खुले में के कचरा फेंकने वाले लोगों व प्रमुख बाजार में वाहनों की आवाहजाही रोकने व दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण के आगे सिस्टम घुटने टेक चुका है। ऐसे लोगों भारी परेशानी उठा रहे हैं ।
आरोप यह भी पिछले 3 सालों से लग रहे हैं की नगर परिषद में विकास में भी घटिया सियासत हो रही है। यहां विकास कांग्रेस भाजपा बनकर रहे गया है । कांग्रेस के सत्ता सुख भोग रहे नेता इस समस्याओं से पल्ला झाड़ते हुए कहते रहे हैं कि भाजपा शासित नही कर पा रही है जबकि पिछले 3 सालों से सरकार कांग्रेस की है नगर परिषद में ईओ सरकार के अफसर है। ऐसे में जबाबदेही तो सरकार की भी है।
अब हालत यह है कि नगर परिषद का सिस्टम पटरी से नीचे उतर चुका है जब जब एक्शन शुरू होता है और तत्काल सियासी नेता अफसरों को फोन घुमाने लगते है, कहीं वोट बैंक नाराज न हो जाये।आरोप है कि बुनियादी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी है और विकास की राजनीति जारी है। ऐसे के अब सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए डीसी ने एसडीएम को कमान सौंपी है।
मीडिया से शुक्रवार को रुबरु हुए एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि शहर में पार्किंग, तहबाजारियों व बाजार में हो रहे अतिक्रमण एवं वाहनों की आवाहजाही रोकने और लोगों पार्किंग की सुविधाएं देने, तहबाजरियों को अन्यत्र जगह उपलब्ध कराने व कचरा खुले में फेंकने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार करने के लिए क़दम उठाए जाने है।
एसडीएम ने कहा कि शहर की इन ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए लोगों से अपील की जाती है कि वो अपने सुझाव एसडीएम कार्यालय में लिखत रूप से आगामी 10 जनवरी 2026 तक जमा करवादें। उन्होंने ने बताया कि इन समस्याओं के निपटारे के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान बनाया जाना है।इससे पहले लोगो के सुझाव अति आवश्यक है।।सम्बंधित अफसरों की एक टीम शहर में अलग से अपने स्तर जायजा भी लेगी ।
एसडीएम ने बताया कि फाइनल रिपोर्ट डीसी सिरमौर को सौंपी जानी है। उन्होंने बताया इस सारे मामले में डीसी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होगा।




