अक्स न्यूज लाइन शिमला 26 दिसंबर :
भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब, बस स्टैंड शिमला में शीश नवाया तथा गुरु श्री गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए दिया गया ऐसा अमूल्य उदाहरण है, जो सदैव देशवासियों को त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि कम आयु में भी धर्म और सत्य की रक्षा के लिए दिया गया बलिदान इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों में अमर हो जाता है। सांसद सुरेश कश्यप ने गुरु परंपरा को नमन करते हुए देशवासियों से साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से जसविंदर सिंह, कंवलजीत सिंह, हरपाल सिंह, परविंदर सिंह, विनी सिंह एवं इंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे। गुरुद्वारा समिति के सदस्यों ने सांसद सुरेश कश्यप का स्वागत किया तथा वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।