सुजानपुर को सुंदर और आकर्षक शहर बनाना मेरा लक्ष्य : विधायक सुजानपुर केप्टन रंजीत राणा

अक्स न्यूज लाइन बिंदिया ठाकुर,सुजानपुर 15 फरवरी :
सुजानपुर शहर को सुंदर और आकर्षक शहर बनाना मेरा लक्ष्य है ताकि लोग इस शहर को देखने के लिए दूर-दूर से आए यहां हर मूल भूत सुविधा पूरी हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है यह बात सुजानपुर विधायक कैप्टन रंजीत राणा ने शनिवार को निर्माणधीन टैक्सी स्टैंड कार्य का ओचक निरीक्षण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहि बताते चलें कि नगर परिषद सुजानपुर द्वारा टैक्सी स्टैंड सुजानपुर का कार्य शुरू करवाया गया है करीब 40 लाख रुपए इसके निर्माण कार्य पर खर्च होंगे निर्माण कार्य बेहतरीन हो सुविधा स्वरूप हो और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य हो तमाम बातों की जांच पड़ताल को लेकर विधायक सुजानपुर शनिवार को प्रातः टैक्सी स्टैंड स्थल पहुंचे यहां उन्होंने नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर सहित अन्य लोगों को बुलाकर निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की और उनसे सुझाव भी लिए उन्होंने निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर विभागीय कनिष्ठ अभियंता सहित नगर परिषद अध्यक्ष एवं अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर का विकास होना चाहिए इसके लिए सब एकजुट होकर आगे आये वह शहर को बेहतरीन सिटी बनना चाहते हैं ताकि लोग यहां आने के लिए मजबूर हो जाए उन्होंने कहा कि सुजानपुर शहर का कार्य जो भी होना है जो कार्य आज तक नहीं हुए हैं सब करवाए जाएंगे इलाके की जनता ने उन्हें जीत दिलाई है इसके लिए वह उनका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं लोगों ने उन्हें जीत दिलाई है अब उनका कार्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है जिसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं।
टैक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए टैक्सी यूनियन सुजानपुर के तमाम सदस्यों ने विधायक सुजानपुर कैप्टन रंजीत राणा सहित प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु का आभार व्यक्त किया है तमाम लोगों ने कहा कि टैक्सी स्टैंड स्थल का निर्माण कार्य बीते कई वर्षों से फाइलों में ही दबा हुआ था लेकिन अब स्थानीय विधायक ने निर्माण कार्य शुरू करवाया है जिसके लिए हम सब उनका आभार एवं धन्यवाद करते हैं।