विधायक रवि ने कॉमन सर्विस सेंटर और महिला मंडल भवन का किया लोकार्पण

विधायक रवि ने कॉमन सर्विस सेंटर और महिला मंडल भवन का किया लोकार्पण

अक्स न्यूज लाइन - केलांग, 20 अक्तूबर  

विधायक रवि ठाकुर ने शुक्रवार को 15 लाख रुपये की लागत से बने दो महिला भवन और एक कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। रवि ठाकुर ने 5 लाख रुपये की लागत से तैयार कॉमन सर्विस सेंटर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। कॉमन सर्विस सेंटर बनने के बाद यूरनाथ पंचायत के ग्रामीणों को ऑनलाइन कामकाज निपटाने के लिए अब केलांग का रुख नही करना पड़ेगा।

ग्रामीणों को गांव में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। वही रवि ठाकुर ने 5-5 लाख रुपये की लागत से निर्मित यूरनाथ और स्टिंगरी महिला मंडल भवन का भी लोकार्पण किया। कहा कि महिला मंडल भवन तैयार होने से अब महिलाएं इस भवन में अपनी बैठकें और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।

रवि ठाकुर ने कहा कि महिला मंडल भवनों को तैयार कर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है। कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार समाज के हर हर वर्ग के लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान जिप सदस्य दोरजे लारजे, पंचायत प्रधान, बीडीओ, पीओ आईटीडीपी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।