लोगो पर भारी पड़ी क्रशर वाहन चालकों की मनमानी........ DC के जरिए मुख्यमंत्री मंत्री को भेजी शिकायत....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 25 मई - 2023
पांवटा साहिब में ग्राम पंचायत बरोटीवाला के लोगों को क्रशर वाहनों की मनमानी का पिछले लंबे समय आए सामना करना पड़ रहा है समस्या को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन व हिमाचल किसान सभा के पदाधिकारियों ने डीसी सिरमौर के जरिए मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सिंह सगी ने कहा कि रात्रि के समय अवैध तरीके से क्रशर से लदे वाहन गाँव से निकलते हैं जिससे यहां प्रदूषण बढ़ रहा है और इसका बुरा असर फसलों पर भी पड़ रहा है उन्होंने बताया कि यहां से रात्रि के समय सैकड़ों की संख्या में भारी भरकम वाहन गुजर रहे हैं जिसे शोर-शराबे के चलते स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हुआ है उन्होंने बताया कि यहां एक एमफार्म पर तीन तीन वाहनों के माध्यम से ढुलाई की जा रही है इसलिए प्रदेश सरकार को भी चूना लग रहा है उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाले भारी-भरकम वाहनों के लिए संबंधित प्रशासन ने अलग से मार्ग तैयार किया था लेकिन नियमों के उल्लंघना करते हुए ग्रामीणों के लिए बनाए गए मार्ग पर भारी भरकम वाहनों को दौड़ाया जा रहा है जिससे जहां अब 3 गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग खस्ताहाल हो चुका है तो वहीं स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि आज डीसी सिरमौर को यहां समस्याओं से अवगत करवाया गया है इससे पूर्व पांवटा एसडीएम के माध्यम से भी कई बार स्थानीय लोगों की समस्याओं को उठाया गया है लेकिन कोई समाधान ना होने के चलते लोगों में रोष पनपा है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही संबंधित समस्या का समाधान नहीं होता तो वह उग्र आंदोलन करने को लेकर विवश होंगे । जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।