लाहौल व उदयपुर उपमंडल में जल शक्ति विभाग की 60 पेयजल योजनाएं प्रभावित..... 75 के करीब सिंचाई योजनाओं को 15 करोड़ का नुकसान.....
अक्स न्यूज लाइन -- केलांग 14 जुलाई - 2023
उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि भारी बारिश व बाढ़ के कारण लाहौल व उदयपुर उपमंडल में जल शक्ति विभाग की 60 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई और जिस में 5 करोड का नुकसान आंका गया है उन्होंने बताया कि लगभग 80 प्रतिशत पेयजल योजनाएं बहाल कर दी गई है और 75 के करीब सिंचाई योजनाओं को 15 करोड़ का नुकसान प्रारंभिक तौर आंकलन किया गया है| जिन्हे पुनः बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है |
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के केलांग व उदयपुर उप मंडल के 50 संपर्क मार्ग अभी अवरुद्ध है और इन्हें बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं | और 77 के करीब संपर्क मार्ग बहाल किए गए हैं |
उन्होंने यह भी बताया कि स्पीति उपमंडल के 34 के करीब संपर्क मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी से तेज प्रयास किए जा रहे हैं और इन मार्गों को हुए नुकसान का प्रारंभिक आंकलन तैयार किया जा रहा है |
उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी बताया कि जिला लाहौल स्पीति का नेशनल हाईवे 003 कोकसर से सरचू तक खुला है | दारचा शिंकुला रोड अभी बंद है उसे खोलने की सीमा सड़क संगठन द्वारा तेज प्रयास किए जा रहे हैं |
इसी तरह नेशनल हाईवे स्पीति 505 एस के जी सुमदो से बातल खुला है और बातल से ग्रामफू अभी बंद है |
उपायुक्त ने बताया कि एसकेटीटी रोड तांदी से कडू नाला तक खोल दिया गया है |लाहौल में अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है|