रोटरी संगिनी ने ड्राईवर डे पर हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया.......
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 17 सितंबर
रोटरी कल्ब नाहन संगिनी ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सहयोग से सिरमौर फि लिंग स्टेशन, कालाअंब ड्राईवर डे पर आज हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया। इस मौके पर चालकों को यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया। रोटरी संगिनी की प्रधान डा. ममता जैन ने बताया कि इस आज चालकों को टीबी एवं एच.आई.वी. के बारे में विभाग केसुपरवाइजर सुरेश हैल्थ वर्कस ने विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर लगभग 70 चालकों की आंखों की फ्र ी जांच जय विजिट ऑपटिकल्स व कुमार लैब के सौजन्य से करवाई गई। नजर कम पाई जाने पर लगभग 35 लोगों को मुफ्त में चश्में सिरमौर फि लिंग स्टेशन, कालाअंब की तरफ से उपलब्ध करवाएं गए।
इस मौके पर प्रधान सोमनाथ व सदस्य,सिरमौर फिलिंग स्टेशन के मालिक भुपेश अग्रवाल, रोटरी नाहन संगिनी से दीपा बंसल,स्वीटी जैन, समीर जैन उपस्थित रहे।