रोजना जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे नौनिहाल..... नाहन की सलानी कटौला पंचायत में....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 23 सितंबर
जिला के मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत सलानी कटोल में सिस्टम की अनदेखी के चलते स्कुली छात्रों की जान दांव पर लगी है। मिली जानक ारी के अनुसार नौनिहाल रोजना जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है। जब तक ये नौनिहाल सही सलामत घर वापस नही पहुंच जाते तब तक इनके माता पिता की परेशानी कम नही होती।
जहां हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद हर कोई सहमा है। नदी नाले कब उफान पर आ जाए, कब भू.स्खलन हो जाए यह मालूम नही है। सलानी गांव के लोग खुद नदी के रास्ते ढंग से ऊपर बच्चों को स्वयं उठा कर स्कूल पहुंचाने को मजबूर हैं ।
ग्राम पंचायत सलानी कटोला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलानी में पहुंचने के लिए नन्हे छात्रों को आए दिन जान जोखिम में डालकर रास्ता तय करना पड़ रहा है। आलम यह है कि थोड़ी चूक भी यहां किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। लेकिन संबंधित ग्राम पंचायत व अधिकारी व नेता इस मामले से अनजान बने है। बरसात के दिनों यहां पहले ही काफ ी नुकसान हो चुक ा है। और भारी बारिश के कारण नदी उफान पर होने के चलते रास्ता नदी में ही बह गया था।
जिसके बाद से यहां समस्या पैदा हुई है। छात्र यहां किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं छात्रों को नदी पार करनी पड़ रही है ऐसे में यदि ऊपर कहीं बारिश हो और अचानक नदी में जलस्तर बढ़ जाए तो यहां कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसका डर अभिभावकों को सता रहा है।
बीडीओ विकास ने बताया कि मामला संज्ञान में नही हैं । सबन्धित पंचायत प्रधान से रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। मौके पर अधिकारियों को भेजकर प्राकलन तैयार करवाया जाएगा ।