ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा प्रदेश सरकार का बजट: रामचंद्र पठानिया

रामचंद्र पठानिया ने कहा कि यह बजट किसानों, बागवानों और पशुपालकों के लिए बहुत ही बेहतरीन बजट साबित होगा। इसमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए हैं तथा प्राकृतिक विधि से उगाई जाने वाली फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि की गई है। दूध के दाम भी बढ़ाए गए हैं। इससे किसानों, बागवानों और पशुपालकों की आय बढ़ेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी मजबूत होगी।
रामचंद्र पठानिया ने कहा कि समाज के अन्य वर्गों के लिए भी मुख्यमंत्री ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। मुख्यमंत्री की इस सोच की झलक उनके तीसरे बजट में भी देखने को मिल रही है।