राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कमान दूसरी बार मिली आत्माराम शर्मा को

अक्स न्यूज लाइन मंडी, 06 जुलाई :
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय समारोह कम्युनिटी हॉल सुंदरनगर में राज्य स्तरीय चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। राज्य स्तर पर आयोजित जनरल हाउस में प्रदेश के सभी जिलों के प्रधान और सचिव सहित 288 डेलीगेट के साथ 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मेलन में मंडी जिला की ओर से शुभारंभ अवसर पर सभी जिलों के प्रतिनिधियों का ढोल- नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। समारोह में वित्त सचिव द्वारा गत 3 वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा रखा गया जिसे हाउस द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया। जिला मंडी के महासचिव रोशन लाल कपूर द्वारा मंच संचालन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रधान आत्माराम शर्मा और महासचिव हुक्म सिंह ठाकुर द्वारा 3 वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अमरनाथ भारद्वाज रिटर्निंग ऑफिसर तथा सुरेंद्र वर्मा व एन आर चौधरी को सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया।
अगले 3 वर्षों के लिए सर्व समिति से राज्य नव कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रधान पद पर आत्माराम शर्मा, महासचिव हुकम सिंह ठाकुर, बरिष्ठ उप प्रधान मंडी जोन से हरीश शर्मा, शिमला जोन से रविदत्त भारद्वाज, कांगड़ा जोन से कल्याण भंडारी, उप प्रधान पद पर सेस राम ठाकुर, रोशन लाल वर्मा, प्रदेश वित्त सचिव संतराम कोंडल, ऑडिटर जगदीश पंवर, राज्य मुख्य सलाहकार लेखराज राणा, केडी शर्मा, जगदीश नड्डा और प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर शिमला के प्रधान जवाहर लाल जोलटा, मंडी से हरीश शर्मा, सोलन से केडी शर्मा, बिलासपुर से जगदीश दिनेश, कुल्लू से शेष राम ठाकुर, लाहौल स्पीति से रामनाथ बौद्ध, कांगड़ा से कृष्ण स्वरूप शर्मा, हमीरपुर से एस के कोडा, सिरमौर से ओम प्रकाश शर्मा, चंबा से ओंकार सिंह चौहान, पंचकूला से सुरेंद्र वर्मा, नादौन से डी एस मिन्हास के अतिरिक्त सभी जिलों के सचिवों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।