राज्यपाल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां चौड़ा मैदान स्थित अंबेडकर चौक, में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने लोगों को सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए निर्बाध रूप से काम किया और अपना जीवन गरीबों, शोषितों और दलितों की भलाई के लिए समर्पित किया। उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक भेदभाव का मुकाबला करने में डॉ. अंबेडकर के समानता, भाईचारे और एकता के दृष्टिकोण के प्रचार के महत्त्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र अत्री, पार्षदगण, बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।