हिमाचल में भूकंप के झटके से 5,3 रही तीव्रता

हिमाचल में भूकंप के झटके  से 5,3 रही तीव्रता

 अक़्स न्यूज लाइन,शिमला --04 अप्रैल

गुरुवार को सूबे लगे भूकंप के झटकों ने हिमाचल में लोगों की नींद उड़ा कर रख दी।  5,3 तीव्रता से लगे झटकों से लोग सहमे नजर आए। 
वीरवार रात करीब 9,29 मिनट पर आये भूकंप तीव्रता 5,3 रही। भूकंप का केंद्र भी हिमाचल का जिला चंबा था। जैसे ही भूकंप की हलचल हुई प्रदेशभर में लोग घरों से बाहर निकल आए और एक.दूसरे को अलर्ट किया।

मिली जानकारी केअनुसार चंबा, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू के कई हिस्सों में भूकंप के झटके  महसूस हुए।