राजेन्द्र राजन द्वारा लिखित जन-गण-मन धुन के जनक’के द्वितीय संस्करण का विमोचन
शिमला, 16 अगस्त- सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने स्वतंत्रता
दिवस के अवसर पर नामची में राज्य स्तर पर आयोजित एक भव्य एवं शानदार
समारोह में हिमाचल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेन्द्र राजन की एक पुस्तक का
विमोचन किया। ‘जन-गण-मन धुन के जनक’ कैप्टन राम सिंह पर लिखित राजेन्द्र
राजन की पुस्तक का यह दूसरा संस्करण है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रगान
जनगणमन धुन के जनक कैप्टन राम सिंह का जन्म धर्मशाला के समीप
खनियारा गांव में 15 अगस्त, 1914 में गोरखा परिवार में हुआ था।
इस अवसर पर बोलते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन राम
सिंह ने देश को राष्ट्रगान की धुन व संगीत से गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि
गोरखा सिपाही का राष्ट्र के प्रति बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने पुस्तक के लेखक
राजेन्द्र राजन को इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए बधाई दी तथा उनके प्रयासों की
सराहना की।
इस अवसर पर लेखक राजेन्द्र राजन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री को
हिमाचली टोपी तथा शाल भेंट कर उनको सम्मानित किया। कैप्टन राम सिंह के
सुपुत्र रमेश ठाकुर भी पुस्तक विमोचन के अवसर पर उपस्थित थे।
गोरखा टैरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन ने दार्जलिंग जिले के सभी
पुस्तकालयों में कैप्टन राम सिंह की पुस्तक को खरीदने की घोषणा भी की।
गौरतलब है कि सिक्किम व दार्जलिंग में गोरखा समुदाय के लगभग 40 लाख लोग
रहते हैं तथा कैप्टन राम सिंह उनके जननायक हैं।